Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

चतरा पाँच किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

तस्करों को भेज गया जेल,

चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई से पाराडीह पंचायत के डोमनबाग़ीचा के शमशान के समीप से चार युवक को गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार युवक के निशादेही पर कई अन्य जगह पर छापामारी की गई, तस्करों ने कई अन्य लोगो के संलिप्त होने की बात बताया है,

जो पुलिस के अनुसंधान के बाद गिरफ्तारी की जायेगी!

आगे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अफीम के खेती एव तस्करी समाज के लिये कोढ़ है ,इसका दुष्परिणाम बहुत ही खतरनाक है!

आने वाले पीढी के लिये काफी परेशानी होगी!

इसे रोकने के लिये आप सभ्य समाज के लोग पुलिस को सूचना देकर इसे रोकने का काम करे!

गिरफ्तार युवकों में मो छोटे अल्तमस संदीप ,अमित एव नाहिर का नाम शामिल है!गिरफ्तार युवक में संदीप और अमित चच्चा भतीजा है!दो किशुनपुर एव दो महुआ चौक लाइन मुहल्ला का है!

छापामारी दल में अनुमण्ड पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ,देव कुमार होरो ,अखिलेश कुमार यादव गंझिया उरांव ,एव मनोज कुमार सिन्हा शामिल थे!

हरियाणा पंजाब के तस्करों को ये खेप पहुँचाना था!

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post