घाटशिला:-
झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो मुसाबनी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष ज्वाला सिंह बेसरा की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव लटिया आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झामुमो जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने कहा स्वर्गीय बेसरा आंदोलनकारी के साथ ही समाजसेवी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे उनकी निधन 4 दिसंबर 2017 को सड़क दुर्घटना में हो गया था । इस मौके पर स्वर्गीय बेसरा की धर्मपत्नी जीरा बेसरा, बहन मोगहो बेसरा ,टूइला बेसरा, पंचा बेसरा, बाहा बेसरा, विकास मजमुदार, सुकलाल हंसदा, मोहम्मद फारुख सिद्दीकी ,आंपा हेंब्रम , जादू सिंह बेसरा ,पिजुष बेसरा एवं मिहिर बेसरा आदि उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह