Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने धुमधाम से मनाया

चंदवा। कॉग्रेस प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने भारती कम्पलेक्स में डॉ0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई, प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी थे, आगे कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश की स्वतंत्रता की लड़ाई के प्रमुख नेता रहे थे, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई थी, देश के संविधान निर्माण में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है, अपने कार्यकाल में उन्होंने संवैधानिक अधिकारों में किसी भी प्रकार दखलंदाजी का मौका किसी को नहीं दिया था, वह अपना काम स्वतंत्र व ईमानदारी से करना पसंद करते थे, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान इस जयंती के मौके पर लोगों से उन्होंने की, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक, कॉग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष बाबर खान, निर्मल भारती, श्रीराम शर्मा, दामोदर उपाध्याय, धनेश्वर सिंह, सागर प्रजापति, बालेश्वर उरांव, नौसाद आलम, विजय भारती, कैलाश बैठा, अशोक भारती, गंदरू उरांव, विक्की खान, राजेश कुमार, मो0 रसीद, मो0 हलीम, छटन राम समेत कई लोग शामिल थे।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post