Breaking
Sat. May 17th, 2025

Jamshedpur:शादी की सुबह भारी नुकसान:घर के बाहर खड़ी ऑटो जल कर हुई खाक, चालक की कल ही हुई थी शादी

जमशेदपुर

कदमा थाना अंतर्गत उलियान बजरंगपथ गोविंद नगर में रहने वाले डब्ल्यू लाल की ऑटो में अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगा दी गई। बुधवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। गुरुवार तड़के करीब 4 बजे ऑटो चालक डब्ल्यू लाल ने अपनी ऑटो को जलते देखा। तब तक ऑटो पूरी तरह से जल का खाक हो चुकी थी। ड्राइवर की बुधवार को ही शादी भी हुई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post