Thu. Sep 12th, 2024

2021 जनवरी में एक तो मई के महीनें में शादियों के है कई मुहूर्त

2021 जनवरी में एक तो मई के महीनें में शादियों के है कई मुहूर्त

इस वर्ष 2020 की आखिरी शादी की शहनाई 11 दिसम्बर को बजेगी । उसके बाद मासान्त दोष एवं खरमास के कारण 14 जनवरी 2021 तक शुभ कार्य रुके रहेंगे। प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर के पंडित मायाराम पांडेय के अनुसार अगले साल 2021 में शादियों के बहुत ही कम मुहूर्त हैं। दरअसल खरमास के बाद गुरु , शुक्र के क्रमशः अस्तगत होने से विवाह संस्कार नहीं हो सकेंगे । जनवरी में सिर्फ एक शादी का मुहूर्त है। इस प्रकार लगभग साढ़े चार महीने बाद 22 अप्रैल 2021 गुरूवार को नए साल की पहली शहनाई बजेगी । वहीं अप्रैल माह में कुल 08 विवाह मुहूर्त और मई में 20 विवाह मुहूर्त हैं। जून में 16 और जुलाई में मात्र 09 विवाह मुहूर्त लगने हैं। 16 जुलाई शुक्रवार के बाद पुनः विराम लग जाएगा । 20 नवम्बर शनिवार को रोहिणी नक्षत्र से नया क्रम शुरू होगा।

साल 2021 में विवाह मुहूर्त

जनवरी – 18

अप्रैल – 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30

मई – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30

जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24

जुलाई – 1, 2, 7, 13 और 15

नवंबर – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30

दिसंबर – 1, 2, 6, 7, 11 और 13

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post