Sat. Jul 27th, 2024

पलामू: पुलिस और JJMP में मुठभेड़, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

पलामू : जिला में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह चौकी थाना क्षेत्र के घने जंगल में हुई है. इस मुठभेड़ में एके-47 सहित कई हथियार बरामद होने की सूचना है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पलामू एसपी संजीव कुमार पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

उग्रवादियों की सूचना पर चलाया गया था अभियान

जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी घूम रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया.इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की.दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.घटना के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

उग्रवादियों के खिलाफ जारी है सर्च अभियान: एसपी

पलामू एसपी संजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की ओर से उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.साथ ही एसपी ने बताया कि जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post