Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Rajasthan : अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस में कई नेताओं के सियासी समीकरण बिगड़े

Rajasthan :प्रदेश में पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट में हुये सियासी घमासान और सुलह के बाद गठित 3 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट भी पटेल के निधन के बाद अटक गई है. पटेल इस कमेटी के सदस्य थे. सचिन पायलट खेमे से सुलह के बाद अगस्त में यह कमेटी बनी थी. इसमें केसी वेणुगोपाल, अजय माकन के साथ अहमद पटेल सदस्य थे. इस कमेटी की तीन बार बैठकें हो चुकी थीं. लेकिन कमेटी की फाइनल रिपोर्ट तैयार करना बाकी था. सीएम अशोक गहलोत से भी चर्चा करनी थी. इसी बीच अजय माकन और अहमद पटेल बीमार हो गये और कमेटी की रिपोर्ट अटक गई. इस कमेटी को सचिन पायलट खेमे की मांगों को सुनकर एक लॉजिकल कन्क्लूजन वाली रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया था. पिछले 4 माह से सचिन पायलट खेमे को भी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

मोहम्मद अखलाक की रिपोर्ट

Related Post