Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

बन्द पड़े चियांकी स्थित बरालोटा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सांसद बीड़ी राम नें किया निरीक्षण

पलामू : बन्द पड़े चियांकी इस्थित बरालोटा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सांसद बीड़ी राम नें किया निरीक्षण । स्टार्टर खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति है बाधित , जिसे अविलंब चालू करने का पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों को दिया निर्देश । ज्ञात हो कि उक्त योजना के तहत मेदिनीनगर के चियांकी, रेडमा, बारालोटा, पोखराहा, रजवाड़ीह, जमुने, बड़कागांव में हर घर में नल के द्वारा पेयजल आपूर्ति करना है। लेकिन विगत 6 महीनों से स्टार्टर खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति है बन्द ।

राजधानी न्यूज़ बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post