लातेहार महुआडांड़ प्रखंड पुलिस में छत्तीसगढ़ से झारखंड आकर डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने इस 5 को गिरफ्तार किया है लूट कांड में शामिल स्कॉर्पियो चांदी के सिक्के इनवर्टर बैटरी एलईडी टीवी जेवरात कुछ नगद पैसे 3 मोबाइल बरामद हुआ है यह सभी पेशेवर डकैत है जो कि बलरामपुर छत्तीसगढ़ सरगुजा से आके महुआडांड़ लातेहार गारू बरवाडी छिपादोहर मैं लूट कांड को अंजाम दिया करते थे और उसके बाद छत्तीसगढ़ चले जाते थे गैंग ने महुआडांड़ में 23 नवंबर को देर रात चटकपुर गांव के रहने वाले ऑटो चालक विष्णु सा के घर में रात को पानी मांगने के बहाने दरवाजा खुला या और लो पांच अपराधी घुस गए और जमकर लूटपाट की सभी घर वालों को बंधक बनाकर रिजवान खान शाहिद आलम अनीश खान आजम भैरवी तौफीक अंसारी ने लूट की घटना को अंजाम दिया सभी आरोपी बलरामपुर से हैं
राजधानी न्यूज़ ब्यूरो महुआडांड़ से बबलू खान की रिपोर्ट