Thu. Sep 19th, 2024

संपूर्ण मानवता कल्याण संघ नेत्र जांच शिविर में पहुंचे 84 लोग 8 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित किए गए

जमशेदपुर (परसुडीह ) शंकरपुर गिरजा बस्ती विजय नायक के आवास पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव एसआरके कमलेश द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 84 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 8 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। ये सभी नेत्र रोगी हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द श्रेणी के थे, जिनका ऑपरेशन आवश्यक था। चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन (मानगो) डिमना रोड स्थित संजीव नेत्रालय में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी , परसुडीह थाना के अजय तिवारी , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कूू, फहीम काजमी ,एसआरके कमलेश ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया मरीजों की ब्लड प्रेशर,थर्मल स्क्रीनिंग एवं पैथोलॉजी (ब्लड टेस्ट) की जांच में एसआरके कमलेश का खास योगदान रहा । कार्यक्रम की व्यवस्था में झामुमो युवा मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष आभार झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कूू जी का ! दीपन्निता साहू ,सूबेदार लायक, विजय नायक, रवि शंकर दास, मनोज नायक , मिहिर गोप, राहुल नायक, मुख्य रूप से उपस्थित थे

एसआरके कमलेश

महासचिव

संपूर्ण मानवता कल्याण संघ

Related Post