Lohardaga
नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में सेरेंगदाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर इन ग्रामीणों को जेल भेजने के विरोध में ग्रामीणों ने सेन्हा थाने का घेराव किया। काफी संख्या में महिला पुरुष थाना पहुंचे। डीएसपी मुख्यालय और सिविल एसडीओ की अगुवाई में सिविल प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को यह विश्वास दिला कर वापस भेजा कि किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा।
एसडीओ ने कहा कि पुलिस अपना रूटीन कार्य कर रही है। पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय मजबूत होगा।
करीब 4 घंटे तक ग्रामीण सेन्हा थाना के बाहर डटे रहे। 30 अक्टूबर को शाही घाट ने पुलिस पर नक्सलियों के हमले के बाद जांच और कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि नक्सली खौफ इतना बढ़ गया है कि वह उन्हें खाना खिलाने और जरूरी चीजें मुहैया कराने को मजबूर हैं। हमारे क्षेत्र में आकर देखिए रह कर देखिए, परिवार के साथ रहिए, आपको भी नक्सलियों को खाना खिलाना पड़ेगा।
राजधानी न्यूज़ बबलू खान की रिपोर्ट