Mon. Oct 14th, 2024

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत।।

पलामू: छतरपुर थाना अंतर्गत NH8 प fcर बीती रात ऑल्टो कार एक खड़ी ट्रक से टक्कर हो जाने से चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नबीनगर निवासी संजय (उम्र 55 वर्ष )प्रसाद अपने पुत्री का तिलक चढ़ा कर नबीनगर( बिहार) लौट रहे थे। इसी बीच छतरपुर महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास पिझले कुछ दिनों से खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो घायल व्यक्तियों को पुलिस एंबुलेंस द्वारा अनुमंडल अस्पताल छतरपुर भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस द्वारा छतरपुर थाना लाया गया। उसके बाद कार में फंसे दोनो शवो को कार की बॉडी काट कर निकाला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन छतरपुर थाना पहुंचे। परिजनों ने बताया कि संजय प्रसाद (उम्र करीब 55 वर्ष) नबीनगर (बिहार),सरयू प्रसाद (उम्र करीब 45 वर्ष) गया(बिहार), उमेश साव (उम्र करीब 55 वर्ष) डुमरी बालूगंज ( बिहार) और उमेश प्रसाद (उम्र करीब 50 वर्ष) बेरमो ( झारखंड) चारो आपसी रिश्तेदार थे। इधर छत्तरपुर पुलिस चारो शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु पी०एम०सी०एच० मेदिनीनगर भेजने की तैयारी में जुट गयी है।

बताते चलें कि इस दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही छतरपुर निवासी राजेंद्र साहू के पुत्र भी इसी ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था। जिसका इलाज पी०एम०सी०एच० मेदनीनगर में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने लाइव पलामू न्यूज़ को बताया कि छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही ट्रक पिछले छः दिनों से बिगड़ी हालत में सड़क पर खड़ी है। ट्रक में मरमत्ती का काम चल रहा है लेकिन घटना के बाद ट्रक में रह रहा खलासी भी गाडी छोड़ भाग निकला।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post