Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

सूबे के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता झारखंड कामगार यूनियन के एक दिवसीय कार्यशाला में शिरकत की

लातेहार-बालूमाथ

जीवन जीने के लिए कुछ खास होना चाहिए रोजगार और विकास के लिए हेमंत सरकार पर विश्वास होना चाहिए! सत्यानंद

शिक्षित-अशिक्षित ,डिग्री डिप्लोमा सहित 20लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने की है योजना! सत्यानंद:

टोरी- शिवपुर कॉल साइडिंग पर मजदूर द्वारा मैनुअल लोडिंग हो! प्रदीप

बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत जोगिया डीह मैदान में झारखंड कामगार यूनियन के बैनर तले प्रदीप गंझू के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शिरकत की!

मौके पर कामगार यूनियन द्वारा ढोल, नगाड़ा के साथ झारखंडी नृत्य करते हुए युवतियों ने मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री भोक्ता जी का भव्य स्वागत किया!

मौके पर मंत्री श्री भोक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आगामी भाजपा की रघुवर सरकार झारखंड में तमाम खनिज संपदा होने के बावजूद भी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया भाजपा की रघुवर सरकार बड़े कंपनियों के हित में रहकर काम करती रही है जिसके चलते झारखंड के लोग बेरोजगारी के चलते पलायन करते रहे हैं भूख से मरते रहे हैं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला रहा है!

पर महागठबंधन की हेमंत सरकार कोरोना काल में आए प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए कई प्रकार का योजना चलाई गई है ।

वही शिक्षित-अशिक्षित डिग्री डिप्लोमा सहित 20 लाख युवक-युवतियों को राज्य में रोजगार देने की योजना हेमंत सरकार द्वारा बनाई गई है जिसमें कौशल विकास के माध्यम से साक्षर-नवसाक्षर युवक-युवतियों को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है वही राज्य BCCL जैसे छोटे-बड़े कंपनियों जो चल रही हैं इन कंपनियों से अधिक से अधिक रोजगार देने की बात की गई है बहुत जल्द ही लातेहार जिले में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों युवक युवतियों को नौकरी दी जाएगी साथ ही यह भी कहा कि श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग में 46 प्रकार की योजना है जिन योजनाओं मैं मजदूर गरीब असहाय लोगों के लिए कई प्रकार की योजना है स्वास्थ्य ,शिक्षा के क्षेत्र में योजना बनाई गई है जिन्हें यथाशीघ्र हेमंत की सरकार द्वारा धरातल पर उतारी जाएगी.

साथ ही यह भी कहा कि जितने भी मजदूर भैया-बहन हैं वह यथाशीघ्र मजदूर निबंधन कराएं ताकि राज्य सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं बनाई गई हैं उन्हें लाभ दिया जा सके!

झारखंड कामगार यूनियन के नेता प्रदीप गंझू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा की सरकार मजदूरों के हक और हित के लिए कभी बात नहीं की!

चुनाव के पूर्व हेमंत सोरेन ने जोगियाडीह मंच से विभिन्न कोल माइंस और कॉल साइडिंग पर मजदूरों द्वारा काम करवाने की आह्वान किया था!

जिले में कई कोल माइंस और कॉल साइडिंग हैं जिन पर बाहरी कंपनियों द्वारा मशीन से काम कराई जाती है जिसके चलते यहां के क्षेत्रीय लोगों को काम नहीं मिलता है जिसके कारण वह पलायन को मजबूर हो रहें हैं।

श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मांग करते हुए आग्रह किया कि अगर इन सारी माइंस कोल साइडिंग पर मशीनरी करण हटाकर मैनुअल लोडिंग मजदूर द्वारा काम कराने की बात कही!

जिस पर मंत्री महोदय ने कहा कि टोरी-शिवपुर अंतर्गत जितने भी कॉल साइडिंग हैं और जिले में राज्य में जितने भी कोल माइंस है इन पर मैनुअल काम करवाने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए उच्च स्तरीय बैठक किया जाएगा!

जहां मजदूर द्वारा काम किया जा सके वहां मजदूर जहां मशीन द्वारा काम करनी हो वहां मशीन द्वारा काम करने का आश्वासन दिया गया!

महागठबंधन के नेताओं ने मजदूरों के हित में उनकी मांगों का समर्थन करते हुए क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कोयला साइडिंग पर मैनुअल लोडिंग कराने की बात कही!

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post