Thu. Sep 12th, 2024

घाटशिला:- पूनगोडा गांव में जंगली हाथी का उत्पात, खेत में लगी फसल को किया बर्बाद मकान क्षतिग्रस्त

घाटशिला:-

घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत के पुनगोडा गांव में मंगलवार की सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। खेतों में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर डाला साथ ही मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह तीन बजे जंगली हाथी से विछडा हुआ दो हाथी पुनगोडा गांव के समीप खेत में पहुंचा जहां खेतों में लगी फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर डाला। इसके बाद हाथी गांव में पहुंचा । ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास बाजे गाजे और पटाखे के सहारे भगाने का प्रयास करने लगे इसी दौरान हाथी ने कई घगों के कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ की आवाज सुन मकान में सो रहे दूसरे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने टीन बजाकर मशाल की सहायता से हाथी को वहां से भगाया। और वन विभाग को सूचना दी । वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग को खबर कर चुके हैं पर हाथी को यहां से भगाने का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को एक बार फिर से हालात से अवगत कराते हुए हाथियों के द्वारा हुए नुकसान का मुआवजा देने और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post