Thu. Sep 12th, 2024

सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द की शूटिंग हुई पूरी।

जमशेदपुर।अन्तिमा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहीं भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।सूरज सम्राट जमशेदपुर से फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी में जुट चुकें हैं।इस फ़िल्म से अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर झारखण्ड के खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करने का बहुत आनंद आया।झारखण्ड का लोकेशन हमेशा से फिल्मकारों को आकर्षित करता रहा हैं।सूरज भी इससे पूर्व कई फिल्मों की शूटिंग झारखण्ड में कर चुकें हैं।हमदर्द में सूरज के साथ उनकी हीरोइन के किरदार में मनी भट्टाचार्या नजर आयेंगी।जो कि भोजपुरी जगत की लोकप्रिय व चर्चित नायिकाओं में से एक हैं।फ़िल्म बेहद ही जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया हैं।जिसमें दर्शकों को रोमांस,एक्शन और कॉमेडी का तड़का भरपूर देखने को मिलेगा।कहा जा सकता हैं कि यह एक बेहतरीन पारिवारिक और मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं।फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर के सुंदर लोकेशन पर की गयी हैं।

फिल्म में सूरज सम्राट और मणि भट्टाचार्या के अतिरिक्त भोजपुरी जगत के सुपरहिट खलनायक संजय पांडेय,साहिल शेख,अनूप अरोड़ा,महेश आचार्या,श्रद्धा नवल,राहुल श्रीवास्तव,वीरू शर्मा और अन्य ने अभिनय किया हैं।फ़िल्म के निर्देशक हसन गद्दी,निर्मात्री अन्तिमा देवी, लेखक ओमप्रकाश यादव, संगीतकार एस कुमार, छायाकार नागेन्द्र राव, एक्शन डारेक्टर श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह हैं।फ़िल्म की शूटिंग के उपरांत अनुमान हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम बहुत जल्द शुरू किया जायेगा।जिसके तुरंत बाद अगले साल फ़िल्म रिलीज की जायेगी।

Related Post