Mon. Oct 14th, 2024

RIP Leena Acharya: बॉलीवुड में शोक की लहर, मशहूर अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन

नई दिल्लीः मशहूर अभिनेत्री लीना आचार्य का निधन हो गया है। बताया किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ है। लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं जहां शनिवार को किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक वो पिछले एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी मां ने कुछ समय पहले अपनी किडनी दान की थी, लेकिन इससे भी लीना की जान नहीं बच पाई। और आखिरकार शनिवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।लीना वेब सीरीज़ ‘क्लास ऑफ़ 2020’ और ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जेन से’ और ‘मेरी हनीकरक बीवी’ जैसे टेलीविज़न शो में दिखाई दी थीं।

लीना आचार्य की निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में शोक की लहर दौर गई है।

उनके निधन पर शोक जताते हुए, पटकथा लेखक और अभिनेता अभिषेक गौतम ने फेसबुक पर पोस्ट किया ‘मेरे अच्छे दोस्त और एक महान कलाकार लीना आचार्य, जो हमेशा दूसरों के लिए खड़े रहेंगे, इस दुनिया को अलविदा कहेंगे और मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है। आप हमेशा रहेंगे।’

अभिषेक भालेराव स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखते हैं,”लीना आचार्य से मेरी आखिरी बात… आपकी आत्मा को शांति मिले. एक अद्भुत अभिनेत्री, एक हसलर, जो हर एक ऑडिशन में आवेदन करती है और नियमित रूप से मेरे साथ शेयर करती हैं। एक खूबसूरत आत्मा।

लीना की ‘क्लास ऑफ 2020’ के सह-कलाकार रोहन मेहरा ने भी उनकी सत्यापित इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा: ‘रेस्ट इन पीस लीना आचार्य मैम। पिछले साल इस बार हम 2020 की क्लास के लिए शूटिंग कर रहे थे। विल यू विल यू।’

वहीं उपासना खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मुझे पता था कि 2015 में उनके स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां थीं। बीच-बीच में उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां झेलनी पड़ीं और पिछले 4 महीनों में उसकी तबियत बहुत बिगड़ गई। वह एक अनुभवी कलाकार थीं और मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगी।’

Related Post