Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

बागजाता माइंस में अयस्क की ढुलाई को मजदूरों ने किया ठप

घाटशिला:-

बागजाता माइंस में एके इंटरप्राइज के अधीन कार्यरत मजदूरों द्वारा छुट्टी एवं बोनस की कटौती किए जाने के विरोध में गुरुवार दोपहर 12 बजे से बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर आर्थिक नाकेबंदी कर दिया गया है। जिससे बागजाता माइंस से यूरेनियम अयस्क की ढुलाई पुरी तरह ठप हो गई है।

इस संबंध में बागजाता माइंस प्रबंधन द्वारा मुसाबनी थाना में मजदूर प्रभात हांसदा, सुजेन मार्डी, दीपक कैवर्त, बुबेन कैवर्त, कृष्णा सोरेन व सुभाष महाली सहित अन्य मजदूर के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में की गई है। जिसमें कहा गया है कि एके इंटरप्राइज के मजदूर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर देश के विकास को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अयस्क की ढुलाई बंद होने से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post