Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

मजदूरों का बकाया राशि की भूगतान को लेकर चाईबासा में त्रिपक्षीय बैठक हुई

घाटशिला:- सूरदा माइन्स के मजदूरों का बकाया राशि की भूगतान नहीं होने के कारण एएलसी कार्यालय चाईबासा में त्रिपक्षीय बैठक हुई। जानकारी हो की उक्त बैठक का आयोजन विगत दिनों झारखंड कॉपर वर्कर्स यूनियन के कार्य कारणी अध्यक्ष शमशेर खान के द्वारा दी गई नोटिस के तहत बुधवार को हुई। जिसमें औद्योगिक विवाद के नोटिस पे के तहत मजदूरों का बकाया राशि भुगतान को लेकर एक सकारात्मक पहल हुई।‌ बैठक डीएलसी धनबाद के दराई बुरु एवं एएलसी चाईबासा  के जे0 पी0 पूर्ति की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्माण लिया गया कि आगामी बैठक 24 नवंबर 20 को धनबाद में होगी जिसमें अंतिम फैसला ली जाएगी। इस बैठक में सभी मजदूरो के प्रतिनिधि एवं कंपनी प्रबंधन ने हामी भरी है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर संभव प्रयास रहेगी की मजदुर प्रतिनिधि मजदूरों का हक मिलें। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के धनंजय मार्डी सुभाष मुर्मू ,किशुन सोरेन सोमाय हांसदा। झारखंड कॉपर वर्कर्स यूनियन से शमशेर खान, गुरदास मुर्मू ।मुसाबनी माइंस एंप्लाइज यूनियन से शंकर सिंह ,पीटर दास। एवं कंपनी प्रबंधन की ओर से डी जी एम दीपक श्रीवास्तव, सीनियर एचआर संजय श्रीवास्तव , अमानतुल्लाह उपस्थित रहे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post