Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मृतक परिवार को हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर – शुभम कुमार गिरी।

लातेहार

चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत में पिछले दिन हुए ट्रैक्टर दुर्घटना में खुटकटी ग्राम निवासी किशुन उरांव, की मृत्यु हो गई थी। झामुमो मीडिया प्रभारी शुभम कुमार गिरी ने मृतक किशुन उरांव के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को अनाज एवम सहयोग राशि देकर मदद किया। इस मौके पर झामुमो नेता शुभम कुमार गिरी ने कहा कि इस दुख़ की घड़ी में हर समय हरसंभव मदद करने की बात कही। इस मौक़े पर हूटाप मुखिया पति सकिंदर मुंडा जी ने अपने पंचायत के मृतक परिवार की पत्नी सहयोग राशि दीया एवं हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

लातेहार जिला ब्यूरो बबलु खान की रिपोर्ट,

Related Post