Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की मृत्यु

हेरहंज । मृतक की पहचान मनिका थाना के मटलोंग निवासी चरकु राम के पुत्र उमेश राम के रूप में हुई है । बताया जाता है की मृतक अपनी मोटरसाईकल JH03AB 3984 से जा रहा था जिसे बिदिर के पास अज्ञात वाहन धक्का मार दिया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हेरहंज थाना पुलिस इलाज हेतु बालूमाथ ले गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

राजधानी न्यूज ब्यूरो बबलू खान लातेहार से

Related Post