Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

धनतेरस के लिए दुल्हन की तरह सजे बाजार

कमलेश सिंह: घाटशिला

खरीदारी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ अबूझ मुहूर्त के रूप में धनतेरस का दीपोत्सव में विशेष महत्व होता है । शुक्रवार को धनतेरस पर होने वाली जोरदार खरीदारी के लिए अनुमंडल के सभी क्षेत्रों के सभी मार्केट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दिन की खरीदारी को शुभ फलदायक और समृद्धिकारक माना जाता है। इसी वजह से हर वर्ग इस दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदता है। ग्राहकों को रिझाने के लिए व्यापारियों ने अपने प्रष्ठिानों और शोरूम्स को आकर्षक ढंग़ से सजाया है। खरीदारी के इस महाकुंभ के लिए शहर के ज्वेलरी मार्केट, बर्तन मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स शोरूम के व्यापारियों को जमकर सेल होने की उम्मीद है।

खनकेंगे सोने-चांदी के सिक्के

लक्ष्मी पूजन में लगनेे वाले सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री धनतेरस पर सबसे अधिक होती है। निवेश के नजरिए से सोने के 1 से 100 ग्राम और चांदी के 5 ग्राम तक वजन के सिक्के बाजार में मौजूद हैं। 99.5 टंच चांदी के बर्तन की भी पूछ-परख रहेगी। इसके साथ ही महिलाओं की पसंद हीरा और प्लेटिनम के आभूषणों में झुमके, मंगलसूत्र, छोटे नेकलेस, अंगूठियां भी नई-नई वैरायटियां उपलब्ध कराई गई हैं।

रहेगी ऑफर्स की धूम

धनतेरस के दिन नए वाहन खरीदने के सपने संजोए लोगों के लिए शहर के विभिन्न टू-व्हीलर और फोर व्हीलर शोरूम पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। किसी शोरूम पर एक्सचेंज ऑफर, आसान फाइनेंस सुविधा, डिस्काउंट पैकेज तो किसी वाहन की खरीद पर लॉयल्टी बोनस प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर भी पूरे जोश के साथ तैयार है। यहां भी ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक ऑफर्स की भरमार है। गारमेंट्स सेेक्टर में भी कई तरह के नए क्लॉथ शोरूम संचालकों ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए हैं।

चांदी के बर्तन खरीदने की परंपरा

पंंडित मायाराम पांडेय एवं उपेेश पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार को कार्तिक माह की कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन धनवंतरी और लक्ष्मी का जन्म हुआ था इसलिए इसे धनतेरस कहते हैं। धन्वन्तरि समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन कोई भी चांदी का बर्तन खरीदने की परंपरा है।

ये होगा अनुमानित कारोबार

ज्वेलरी,आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्सब,बर्तन,गारमेट्स को मिला कर पुरे अनुमंडल में करोड़ों रुपए की कारोबार होने की संभावना है ।

ब्रांडेड सिक्के ही खरीदें

ग्राहकों को हॉलमार्क ब्रांडेड सिक्के ही पर्चेज करना चाहिए। सराफा बाजार में खोटे सिक्के न बिक सके इसके स्वर्णकार व्यवसाईयो ने एक एडवाइजरी जारी की है, जो भी गलत काम करेगा उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

प्रभु दयाल – सोना-चांदी व्यवसायी घाटशिला

तांबे के बर्तनों की मांग अधिक

धनतेरस पर बर्तन या दूसरी धातु की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। बाजार में तांबे की बोतल, जग, लोटा आदि की अधिक मांग है। स्टील 250 रुपए, पीतल 450 रुपए और एल्मूनियम 200 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध है।

– संजय अग्रवाल, बर्तन कारोबारी घाटशिला

Related Post