Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए जीशान खान

मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन लोहरदगा झारखंड🙏

आज दिनांक 11.11.2020 को फैमिली हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मरीज जसिमा खातून पति अमान अंसारी पता परहे पाठ के रहने वाले को डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान दो यूनिट ब्लड O+ पॉजिटिव की कमी बताई मरीज के परिजन खून की तलाश में काफी परेशान होने के बाद हमेशा की तरह इस बार भी मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नगर सचीव ज़ीशान खान जी से संपर्क किया नगर सचीव ज़ीशान खान ने फौरन अपने एक्टिव मेंबर गुफरान खान और नदीम आलम से बात किया दोनों ने फौरन अपने सारे काम छोड़ कर दो यूनिट ब्लड O+ पॉजिटिव ब्लड डोनेट करके मरीज का सहयोग किया और इंसानियत का परिचय दिया और मौके पर मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नगर सचीव जीशान खान और उमर खान दोनों ने कहा हमें फक्र है अपने नौजवानों पर किसी भी समुदाय के लोगो को ब्लड की जरूरत पड़े तो बेझिझक मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन msf से संपर्क करे msf के युवा 24 घंटे रक्तदान के लिए तैयार है 🙏🙏

मौके पर उपस्थित msf के सदस्य गण पदाधिकारी गण मौजूद थे जैसे कि जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी नगर सचीव जीशान खान *नगर उपाध्यक्ष* रेहान खान *जिला महासचिव* आसिफ कुरैशी *एक्टिव* मेंबर नफीस खान फिदाउल अंसारी गोल्डेन कुरैशी नकीब अंसारी महबूब आलम अकरम कुरैशी मोबीन आलम सोनू राजा उमर खान विक्की दनिस खलीफा अली अंसारी अहमद अंसारी राजा अंसारी अल्तमश अंसारी सादाब खान अमन खान साबिर कादरी रिजवान खान और जिला मीडिया प्रभारी मोहसिम अंसारी     उपस्थित थे

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post