Sat. Jul 27th, 2024

बस स्टैंड बंदोबस्ती की हुई नीलामी, 1 लाख 91 हजार 3 सौ की अधिकतम बोली पर हुई नीलामी

गिरिडीह:- नगर निगम के सभागार में मंगलवार को बस स्टैंड बंदोबस्ती को लेकर नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। नीलामी प्रक्रिया में शहर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। नीलामी प्रक्रिया नवंबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक के लिए कराई गई। जिसमें मौके पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी बोली लगाकर नीलामी में हिस्सा लिया।

सबसे अधिकतम बोली शंकर यादव उर्फ गुड्डू ने लगाकर नीलामी अपने नाम कर लिया। शंकर यादव की तरफ से अधिकतम बोली 1 लाख 91 हजार 3 सौ रुपये प्रति महीने के हिसाब से लगाई गई और संविदा अपने नाम किया। वहीं दूसरे स्थान पर मानिकचंद गुप्ता ने 1 लाख 91 हजार 200 रुपये प्रति महीने के हिसाब से बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे। बताया गया कि नीलामी नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक पांच महीने के लिए करायी गयी है। समय पूरा होने के बाद पुनः नीलामी करायी जाएगी। नीलामी प्रक्रिया में कुल 9 लोगों ने हिस्सा लिया था और आरंभिक बोली 1 लाख 11 हजार 501 रुपये से शुरू की गई थी।

डिम्पल के साथ चन्दन की रिपोर्ट

Related Post