Mon. Oct 14th, 2024

बस स्टैंड में देर रात आग लगने से एक यात्री बस पूरी तरह जल गया

गुमला

गुमला के बस स्टैंड में देर रात आग लगने से एक यात्री बस पूरी तरह जल गया बस पिछले कई महीनों से स्टैंड में खड़ी थी गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित ललित उरवाउ  बस स्टैंड में बस में अचानक आग लग गई घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी घटना मंगलवार की देर रात की है बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है मिली जानकारी अनुसार वैभव नाम की यात्री बस गुमला से रांची रूट पर चलती थी लॉकडाउन लगने के बाद से बस स्टैंड में ही खड़ी थी बस संचालन की अनुमति के बाद भी इस बस को नहीं चलाया गया बस स्टैंड में सो रहा है उस ड्राइवर और क्लीनर ने बताया कि आग लगने के बाद हमें जानकारी मिली घटना के वक्त हम सभी अपने अपने बसों में सो रहे थे थोड़ी देर में ही आग पूरे बस में फैल गई बताया जा रहा है कि पिछले 6 सालों में इस स्टैंड में इसके अलावा दो और बसों में आग लगने की घटना हो चुकी है वहीं स्टैंड में मौजूद लोगों ने देर रात आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर वह असफल रहे इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में लगी आग ने एक अन्य बस को मामूली रूप से अपने चपेट में लिया है

राजधानी ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट गुमला

Related Post