Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

खस्सी चोरी करने आए ,बाईक छोड़ भागे 

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के खूँटी में रविवार की देर रात को कृति महतो के घर से खस्सी चोरी करने आयें चोरों ने अपनी बाइक छोड़ कर भागे।ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात को कृति महतो के घर में घुस कर चोरों ने दो खस्सी को निकाल कर ले जा रहा था।किसी तरह से खस्सी की मिमयानी की आवाज से लोग नींद से जगे तथा देखा कि बकरी रखने का दरबाजा खुला है और खस्सी नहीं है,तबतक चोरों ने दो खस्सी को लगभग 50 मीटर दूर खूँटी मध्य विद्यालय तक ले आयें थे।घर से निकल कर लोगों ने खस्सी चोरी हो गया कि हल्ला करने पर आस पास के लोग जगे और टर्च लाइट लेकर बाहर निकले।चोरों ने लोगों की भीड़ एवं आवाज सुनते ही अपनी बाइक अपाची संख्या जेएच 05 सीजे 8093 एवं चोरी की गई दोनों खस्सी को छोड़ कर धान खेत की ओर से कान्ड्रा सड़क मार्ग की ओर भाग गयें।चोरी की घटना के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया गया है।फिलहाल चोर द्वारा छोड़े गए बाइक ग्रामीणों के पास ही था.बाईक शहजाद पिता गियास उद्दीन चांडिल मस्जिद मोहल्ला के नाम पर रजिस्ट्रेशन है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post