चांडिल थाना प्रभारी बने उदय कुमार

0
903
चांडिल थाना प्रभारी : उदय कुमार

चांडिल उदय कुमार गुप्ता ने चांडिल थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया .मालूम हो कि पूर्व में उदय कुमार गुप्ता कुचाई थाना में पदस्थापित थे. नव पदस्थापित थाना प्रभारी उदय कुमार ने कहा अपराध पर नियंत्रण मेरी प्रथमिकता है.बता दे कि 22 जुलाई 2020 की तत्कालीन थाना प्रभारी मनोहर कुमार को जिला पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने लाईन क्लोज कर दिया था . लगभग 110 दिनों के बाद चांडिल थाना को थाना प्रभारी मिला .

 

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट