Sat. Jul 27th, 2024

सड़क दुर्घटना में 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत।

चंदवा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में हुई सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। पहली घटना रविवार की देर शाम की है। बोरसी दाग यात्री शेड के समीप एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार मजदूर किशन उरांव की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सोमवार की सुबह शिवा टोली ग्राम में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्चा नवल नायक की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई को जुट गई है। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले कि इन दिनों ट्रैक्टर चालक बे हताश ट्रैक्टर चला रहे है। बताया जाता है। कि ट्रैक्टर चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नही है। इधर शिवा टोली के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर स्पीड कम करने का विरोध किया तो अजय साव उर्फ़ फंटूस साव नामक व्यक्ति ने ग्रामीणों को धमकी दिया। और कहा कि कोई मेरा ट्रैक्टर नही रोक सकता है। धमकी देने पर ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त के नाम से लिखित आवेदन उपायुक्त के नाम से दिया है। और लातेहार उपायुक्त से मांग किया है। कि रंगदारी से चलाने वाले ट्रैक्टर मालिको के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ घटना की सूचना मिलते ही लातेहार के विधायक वैद्यनाथ राम ने शौक व्यक्त किया और अपने प्रतिनिधि प्रभात कुमार को परिजनों से मिल कर मदद करने को कहा प्रभात कुमार ने परिजनों से मिलकर सहायता प्रदान किया।

राजधानी न्यूज़ लातेहार बबलू खान की रिपोर्ट,

Related Post