चाकुलिया
चाकुलिया थाना क्षेत्र के काला पत्थरा पंचायत के उदाल गांव में हुई चोरी का उद्भेदन पुलिस ने 12 घंटों के भीतर कर दिया । इस उद्भेदन के संबंध में बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि चाकुलिया थाना क्षेत्र के काला पत्थरा गांव में एक बंद घर से सोने के जेवर कासा का बर्तन रुपया में एक मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना एवं सीमावर्ती थाना बारागुड़ा बरसोल को सूचित करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया तथा वादी के दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर स्कूटी सवार मोटी काली महिला एवं उसके साथ शामिल लड़कों के विरुद्ध चाकुलिया थाना में कांड संख्या 63/20 में भादवि की धारा 461,380 के तहत 2 नवंबर 2020 को मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया था । उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा दिन में घटना किए जाने के दुस्साहस को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला के नेतृत्व में चाकुलिया थाना 12 गुड़ा थाना बरसोल थना का एक टीम बनाकर उक्त कांड का अनुसंधान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल तरीके से करते हुए कांड का अनुसंधान एवं छापामारी करते हुए 12 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध करते हुए गिरफ्तार किया है । अभियुक्त की निशानदेही पर बहरागोड़ा,बरसोल, श्यामसुंदरपुर एवं चाकुलिया थाना क्षेत्र में चोरी गए सामानों को भी पुलिस ने महिला के घर से जप्त किया गया है।
चार बार जा चुकी है जेल
पकड़ी गई अभियुक्त महिला पश्चिम बंगाल के बलियाबड़ा थाना क्षेत्र के तपसिया गांव निवासी रीना दंडपात, उसका बेटा राहुल दंडपात एवं छोटा बेटा सुमन दंडपात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें सुमन को निरुद्ध करते हुए बाल सुधार गृह एवं शामिल रीना दंडपात एवं उसके बड़े बेटे राहुल को पुलिस ने न्यायिक हिरासत भेज दिया है । एसडीपीओ राज कुमार मेहता ने बताया कि रीना दंडपात चार बार चोरी के आरोप में जेल जा चुकी है । इसके खिलाफ बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 57/16 में 29 अक्टूबर 2016 में भादवि की धारा 379 आरोप पत्र संख्या 29/16 दिनांक 17 नवंबर 2016 । पश्चिम बंगाल के बलिया बेरा थाना में कांड संख्या 58/13 भादवि की धारा 379/411 में दिनांक 9 नवंबर 2013 आरोप पत्र संख्या 65/13 दिनांक 21 नवंबर 2013, बलियाबेरा थाना कांड संख्या 122/19 में भादवि की धारा 379,411 में आरोप पत्र संख्या 143/19 दिनांक 30 नवंबर 2019 एवं उड़ीसा के बारीपदा सदर थाना कांड संख्या 172/19 में भादवि की धारा 379 के तहत मामले की अभियुक्त है। जो बलियाबेरा थाना क्षेत्र से एक साथ 14 बाइक की चोरी करने के आरोप में चार बार जेल भी जा चुकीं है।
छापेमारी टीम में यह थे शामिल
धालभूमगढ़ अंचल निरीक्षक (इंस्पेक्टर)शंभू प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी चाकुलिया रंजीत उरांव, थाना प्रभारी बहरागोड़ा चंद्रशेखर कुमार, बरसात थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, पुअनी जय कांत कुमार राय चाकुलिया थाना, शशि कुमार, बाबूलाल दुबे, सअनि अवधेश सिंह, आरक्षी जयराम, धर्मेंद्र पासवान,लोधोरो हेंब्रम, एवं महिला चौकीदार देवी पातर शामिल थे।
पुलिस ने अभियुक्त के घर से कम किया जप्त
विभिन्न कंपनियों के 53 मोबाईल, मोबाइल कासा एवं पीतल का 12 अदद बर्तन, तीन स्कूटी जिसमें दो ए स्कूटी एक ही नंबर प्लेट लगा हुआ, दो साइकिल, करनी एक एवं 16 हजार 5 सौ रुपए नगद पुलिस ने अभियुक्त के घर से बरामद किया है।
क्या था मामला
चाकुलिया थाना क्षेत्र के कालापाठर पंचायत के उदाल गांव में सोमवार की दोपहर में ही घर में घुसकर बाइक गन एवं 40 हजार नगद रुपए की चोरी मां बेटे ने मिलकर की थी । इन तीनों मां बेटों ने झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा में चोरी करने का काम किया करते थे। एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने अभी बताया कि इन तीनों ने बेधड़क किसी के घर में प्रवेश कर कपड़ा बर्तन मुर्गा मुर्गी समेत कई सामानों की चोरी करने का काम किया करते थे।
घाटशिला कमलेश सिंह