Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई किया पर्दाफाश जाने

जमशेदपुर के उलीडीह थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक भी बरामद किया है।

पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के निश्चितपुर से चार बाइक जबकि गिरोह के सरगना डेविड टोप्पो के घर के सामने झाड़ियों से भी दो बाइक को बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वो काफी लंबे समय से बाइक चोरी के धंधे में लिप्त हैं।

पूछताछ में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वो बाइक को मास्टर चाबी से खोलकर बाइक चुरा लेते थे फिर बाइक का नंबर प्लेट को बदल कर उसका चेचिस और इंजन नंबर को मिटने के बाद महज सात से आठ हज़ार रूपये में ग्राहक को बाद में पेपर देने का प्रलोभन देकर बेच देते थे।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर शंकोसाई रोड नंबर चार के रहने वाले दीपू गोराई राजा बनर्जी और सनी कुमार को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत भेज दिया है। जबकि गिरोह का सरगना डेविड टोप्पो फरार बताया जा रहा है।

कमलेश सिंह

Related Post