Thu. Apr 25th, 2024

नौवीं कक्षा के पंजीयन फॉर्म में संथाली भाषा के स्थान पर जबरन भरवाया जा रहा संस्कृत

चाकुलिया नया बाजार स्थित दिशोम जाहेरथान परिसर में जाहेर माझी बाबा साहेब राम मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन द्वारा नवम वर्ग में पढ़ने वाली छात्राओं के पंजीयन पत्र में संथाली भाषा के साथ छेड़-छाड़ करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर माझी बाबा साहेब राम मुर्मू ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में नवीं कक्षा की छात्राओं का पंजीयन हो रहा है। लेकिन संथाली भाषा का छात्राओं द्वारा फाॅर्म नहीं भरा जा रहा है। साथ ही उन्होंनें बताया कि फाॅर्म में संथाली भाषा काे काटकर छात्राओं और अभिभावक को बिना जानकारी दिए जबरन संस्कृत भरवाया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है। बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया कि फाॅर्म की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करें। बैठक मुख्य रूप से हरिपद मुर्मू, जितेन हेम्ब्रम, रामजीत बास्के, प्रियोगोपल टुडू, सोहराय बास्के समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post