पलामू– सदर थाना क्षेत्र के चियांकी, मठपुरी, तेतरिया में अवैधशराब के खिलाफ चलेगा अभियान। सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में चले छापेमारी अभियान में महुआर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट भी किया गया। मौके से धंधेबाज हुए फरार।
बबलू खान की रिपोर्ट