Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शराब दुकान खोले जाने पर जनप्रतिनिधियों और लोगो ने किया जमकर विरोध प्रदशन

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत उतरी करनडीह पंचायत के दयाल रेसिडेंसी के सामने सरकारी शराब दुकान खोले जाने के कारण स्थानीय जन प्रतिनिधि, महिलाओं,पुरुषों और लोगो ने दुकान पर किया जम कर विरोध प्रदशन और हंगामा।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Wfaso1mFn_c[/embedyt]

.वहीं मीडिया से बात करते हुए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगो ने कहा कि यहाँ पर काफी संख्या में लोग रहते हैं,और यहां पर शराब दुकान खुलने से बच्चो पर बुरा असर पड़ेगा, इसलिए यहाँ शराब दुकान नही खुलना चाहिए हमलोग अबिलम्ब बंद करने की मांग प्रसाशन से करते हैं ।

 

 

Related Post