Sat. Sep 14th, 2024

मेहनत हमेशा इंसान को बुलंदियों तक लेकर जाती है-रासबिहारी

सरायकेलाःरासबिहारी मंडल को AISM journalist welfare association का कोल्हान प्रभारी बनाने पर पुष्पगुच्छ और मालाओं से सम्मानित करते हुए सांसद प्रतिनिधि प.सिंहभूम लालबाबू सरदार और झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के सरायकेला-खरसवाँ जिला अध्यक्ष सोनू सरदार.इस अवसर पर रासबिहारी ने पत्रकार साथियों से कहा “मेहनत इंसान को हमेशा बुलंदियों तक ले जाती है”.रासबिहारी ने कहा कि जल्द पत्रकारों को बीमा का लाभ दिलाने को लेकर ऐसोसिएशन को पूरे कोल्हान का डाटा उपलब्ध कराऊंगा.उन्होंने कहा कि कोल्हान में अगली बैठक सरायकेला-खरसंवा के चांडिल में जल्द आयोजित करेंगे.श्री मंडल ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता और सुरक्षा के लिए राज्य में AISMJWA से बडा़ कोई सक्रिय संगठन है ही नहीं.इस अवसर पर स्वागत करने वालों में पप्पू कालोंडिया,सत्यप्रकाश राय,मोनू श्रीवास्तव और ऐसोसिएशन के पत्रकार साथियों ने भी रासबिहारी मंडल को बधाई दी.

Related Post