जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के गालुडीह निवासी नमिता रजक (45 वर्षीय) के मस्तिष्क के दाहिने हिस्से में आलू के आकार का एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर था, जिसका सफल इलाज ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जमशेदपुर (बीएनएमएच) में हुआ। बीएनएमएच के डा. राजीव महर्षि (कंसलटेन्ट-न्यूरोसर्जरी) की देखरेख में हुई सर्जरी में 4 घंटे लगे और ट्यूमर पूरी तरह से बाहर निकाला गया। आॅपरेषन के बाद नमिता रजक ठीक हो गई और उनका बदला हुआ व्यवहार सामान्य हो गया। इससे पहले नमिता रजक पिछल साल से मस्तिष्क संबंधी समस्याओ के कारण उनका बदला हुआ व्यवहार, चिड़चिड़ापन, कभी-कभी सिरदद आदि से ग्रसित थी। उन्होनें अपने समस्या से निजात पाने के लिए मनोचिकित्सक सहित कई स्थानीय डाॅक्टरों द्वारा इलाज कराया। लेकिन उन्हें इन लक्षणों से छुटकारा नही मिला। फिर उन्होने बीएनएमएच के न्यूरोसर्जरी ओपीडी में दिखाया तो वहाँ डा. राजीव महर्षि (कंसलटेन्ट-न्यूरोसर्जरी) द्वारा ब्रेन की एमआरआई की सलाह दी गई। एमआरआई करवाने पर उनके मस्तिष्क के दाहिने हिस्से में आलू के आकार का एक बड़ा ट्यूमर पाया गया जो संभावित रुप से मेनिंजियोमा था। मूल रुप से सभी आवष्यक जाँच के बाद सर्जरी की योजना बनाई। अनुभवी न्यूरोसर्जन डा. महर्षि द्वारा परम्परागत क्रेंनियोटाॅमी की गई और ट्यूमर को रक्तस्त्राव की चुनौतियों के बावजूद निकाला गया। संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बोलते हुए डा. आर एम ने कहा कि में निंजियोमा पूर्ण रुप से वियोज्य ट्यूमर है। प्रारंभिक निदान एवं उपचार इस तरह के ट्यूमर के लिए मील का पत्थर है। डा. महर्षि के अनुसार ज्यादातर ट्यूमर का इलाज संभव है। पर बड़े ट्यूमर जोखिम का कारण बन सकते हैं क्योकि वे मस्तिष्क पर दबाव डालना जारी रखते हैं जिसमें आपातकालीन स्थिति पैदा हो जाता है।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...