राजनगर
सरायकेला जिले के राजनगर हाट मैदान में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष छोटे रॉय किस्कु के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन और इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नम आंखों से 2 मिनट का मौन रखा।और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ot879AhLlYY[/embedyt]
इसी दौरान कांग्रेसियों ने देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कृषि बिल वापस लेने की मांग की ।वहीं जिलाध्यक्ष छोटे किस्कु ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मजदूर किसान दिवस के रूप में भी मना रहा है ।पिछले 6 महीने से जिस तरह देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसान को कुचलने का प्रयास किया है। हम मांग करते हैं कि किसान के प्रति जो कृषि कानून बनाया गया है उसे वापस लिया जाए ।क्योंकि इससे देश के किसान मजदूर और भी गरीब हो जाएंगे इस बिल से बिचौलियों को बढ़ावा मिल जाएगा ।वहीं सांसद प्रतिनिधि सह आदिवासी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कृषि बिल के विरोध में कहा कि यह बिल किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए कानून बनाया गया है।इसे जल्द से जल्द वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी अनशन करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट