जमशेदपुर :टाटा नगर रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य सड़कों के किनारे रात्रि में लोग सोते हुए दिखाई देते हैं, इसी मुख्य सड़क से हजारो बड़े- छोटे वाहन रोजाना आना जाना करते हैं ,कभी भी हो सकता बड़ा हादसा, लेकिन प्रसाशन मौन हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JsPl2UNPnE0[/embedyt]
बताया जा रहा है कि इसी मुख्य सड़कों पर लगभग 2 साल पहले रात्रि में लोगो को सोने के दौरान एक अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आने के दौरान कई लोगो की जान जा चुकी हैं ,बावजूद लोग इस घटना से अब तक सबक नही लिए हैं,और सड़क किनारे रोजाना आये दिन रात्रि में सोते हुए दिखाई देते हैं यह सभी लोग साधु ,बंजारन ,भिक्षा मांग कर खाने वाले लोग हैं ।
वहीं एक साधु का कहना है मजबूरी में यहाँ हमलोग सोते हैं डर तो लगा रहता हैं घर नही हैं ,किया करें ,2 साल पहले एक बार डम्फर की चपेट में कई लोगो की जान चली गई थी ।
वहीं स्थानीय ब्यक्ति राजकुमार ने बताया कि लोग मज़बूरी में सोते हैं सरकार को ध्यान देने की जरूरत हैं, लगभग 2 साल पहले तेज रफ्तार डम्फर की चपेट में आने से कई लोगो की जान सड़क किनारे सोने के दौरान जा चुकी हैं ।