गिरिडीह
गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी मार्ग चैनपुर में सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, दुर्घटना में सीआरपीएफ के करीब 10 जवान घायल हो गए है जिनमे 1 जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल जवानों को डुमरी के मीणा जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन गिरिडीह के मधुबन स्थित कैम्प से सीआरपीएफ के जवानों को निमियाघाट स्थित कैम्प लेकर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और मवेशी को बचाने के क्रम में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
घटना की सूचना मिलते हीअधिकारिओं ने पहुँच कर जायजा लिया
डिम्पल और चन्दन की रिपोर्ट