Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

गिरिडीह जिला पुलिस बल के जवान राजू एक्का ने खुद को फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त

गिरिडीह जिला पुलिस बल के जवान राजू एक्का ने खुद को फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली तक यहाँ पर नई पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रह रहा था .सूत्रों की माने तो मृतक का उसकी पत्नी के साथ किसी बात को ले कर विवाद हुआ था इसी को ले कर सिपाही ने यह कदम उठाया . गौरतलब है की मात्रकुछ ही दिन पूर्वा नगर थाना के एक पुलिस अफसर का सव्व संदेअस्पद स्तिथि में मिला था यह पुलिस महकमे के लिए लगातार दूसरीदुखद घटना है .बहरहाल घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गए हैं

डिंपल / चंदन की रिपोर्ट

Related Post