Jamshedpur – – पोटका थाना क्षेत्र के तेतला के समीप हाईवा से पास लेने के क्रम में बाइक सवार एलपीजी गैस ट्रक को मारी सीधी टक्कर मौके पर एक की मौत दो की स्थिति गंभीर स्थानीय लोगों एवं पोटका पुलिस की मदद से घायलों को एमजीएम भेजा गया दोनों की स्थिति गंभीर बताई जाए जा रही है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TuASrTDH9lM[/embedyt]
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह पंचायत के गंगाडीह में भाड़ा में रहा करते हैं तीनों आज सुबह काम के सिलसिले में जमशेदपुर की ओर एक बाइक में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे इस बीच तेतला के समीप एक हाईवा को पास लेने के क्रम में जमशेदपुर से आ रही एलपीजी गैस ट्रक को बाइक सवार द्वारा सीधी टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही एक की मृत्यु हो गई है वहीं दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है दोनों को स्थानीय लोगों एवं पोटका पुलिस की मदद से इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया है वही बताया जा रहा है कि तीनों मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं जो गंगाडीह में भाड़े पर रहकर मिस्त्री का काम करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं पोटका पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए MGM भेज दिया है.
रिपोर्ट – शिव शंकर साह