Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में बीजेपी नेता के साथ.प्रखंड समन्वयक द्वारा किये गए मारपीट के विरोध में

गिरिडीह

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में बीजेपी नेता के साथ.प्रखंड समन्वयक द्वारा किये गए मारपीट के विरोध में बुधवार को बीजेपी प्रखंड इकाई ने प्रतिवाद मार्च निकला तथा प्रखंड कार्यालय में धरना दे कर समन्वयक के खिलाफ प्रशासन से करवाई की मांग की .गौरतलब है की मंगलवार को बीजेपी नेता यदुनंदन पाठक ने प्रखंड समन्वयक पर उसकी कार्यशैली का विरोध किया था जिस पर समन्वयक राकेश शर्मा के साथ बीजेपी नेता की हाथापाई भी हुई इसी को ले कर बीजेपी ने बुधवार को अपना विरोध प्रदर्शन किया तथा समन्वयक पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया और प्रशासन से समन्वयक के खिलाफ करवाई की मांग की इस मौके परभाजपा के राजकुमार पाठक मनीषा पांडेय मनीष पांडेय मिट्ठू पाठक शंकर रॉय सहित कई कार्यकर्तागण मौजजूद थे

डिंपल / चंदन की रिपोर्ट

Related Post