Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

अंत पोलियो अब कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ने निकाली रैली

जमशेदपुर। पोलियो उन्मूलन गतिविधियों के लिए प्रति वर्ष 50 मिलियन यूएस डॉलर जुटाने के लिए प्रतिबद्ध शहर के रोटेरियंस ने अंत पोलियो अब कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन अंजनी निधि के नेतृत्व में एक कार रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के मुख्य सड़क पर अंत पोलियो अब के ध्वज के साथ सामाजिक दूरियां बनाते हुए रोटेरियंस शामिल हुए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रोटेरियन अल्पना शुक्ला और रोटेरियन कमलेंदु शुक्ला द्धारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन प्रतिम बनर्जी के साथ उनकी पत्नी सुचंदा बनर्जी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।

अध्यक्ष अंजनी निधि ने बताया कि प्रत्येक रोटेरियन इस मिशन में कम से कम दो सौ रुपये देंगे, जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन संस्था द्वारा मिलाकर कर छह सौ रुपये कर दिए जाते हैं। इस छह सौ रुपयों से बारह बच्चों को पोलियो का वैक्सीन दिया जा सकेगा। सिर्फ झारखण्ड और बिहार में ही तकरीबन 3800 रोटेरियंस द्वारा इस मुहीम में भाग लेने कि संभावना है।

इस अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंडोत्रा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वक्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रोटेरियन अल्पा पारीख, रोटेरियंस मुरली मनोहर, रोटेरियन सुकन्या और आईएफआरएम की टीम ने अंत पोलियो अब का गीत भी जारी किया, जिसे सबों के द्वारा काफी सराहा गया। मालूम हो कि 1985 में पोलियो प्लस कार्यक्रम शुरू करने के बाद से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन के लिए 2 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का योगदान दिया है। अंत पोलियो अब कार्यक्रम को विश्व में सभी रोटरी क्लब्स द्वारा मनाया गया।

Related Post