Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चांडिल के छात्र मृणाल दा का स्कालरशिप पर विदेश जाना गौरव की बात है – विधायक video 👇 

चांडिल

इटली स्कालरशिप 42 लाख पैकेज पर जाने वाले छात्र मृणाल दा का हौसला अफजाई करने ईचागढ़ विधायक सविता महतो पहुंची.विधायक सविता महतो ने छात्र मृणाल को मिठाई खिलाई कर आशीर्वाद दिया .

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eoQJin58xqw[/embedyt]

मौके पर विधायक ने कहा छात्र मृणाल का ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाने वाले में चयन होना गौरव की बता है .झारखंड का नाम रोशन देश विदेश में हो यही आश्रीवाद है.मौके पर छात्र मृणाल ने कहा विधायक द्वारा मेरा हौसला बढ़ाने के लिए जो आश्रीवाद दिया ये मेरे लिए प्रेरणस्त्रोत है . इस अवसर पर विधायक अपत्सचिव कब्लु महतो,झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, मृतुन्जय दा ,निताई दा,आदि मौजूद थे .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post