चांडिल
चांडिल दुर्गापूजा महापर्व पर चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में ड्राई डे पर लाईन होटलों ओर ढाबो में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से जमकर उड़ी अवैध शराब .दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा आयोजकों को गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई थी और पालन भी हुआ. लेकिन प्रशासन के तमाम दावे के बाद भी चांडिल बाजार वासियों को टाइम नल जलापूर्ति नहीं हो ने से परेशानियों से जूझना पड़ा .वहीं विजयदशमी पर प्रशासन द्वारा घोषित ड्राई डे पर उरमाल, दीनई, जायदा, नौका विहार , पाटा , भुयादिह, चिल्गू, कांड्रबेडा, फड़लोगोड़ा, टी.सी.आई. डॉबो, कपाली दुमुहनी रेस्टुरेंट , लाईन होटलों , ढाबो पर जमकर बिकी अवैध शराब लज्जी व्यंजनों के साथ .दुर्गा पूजा पर प्रशाशन केवल गाईड लाइन पालन पर शक्ति दिखाई .लेकिन अवैध शराब पर पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट