Sat. Sep 14th, 2024

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर का बैठक आज ऑनलाइन माध्यम से हुई जिसमें 2 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेन ट्रेनर प्रोग्राम के विस्तृत चर्चा हुई

गिरिडीह

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर का बैठक आज ऑनलाइन माध्यम से हुई जिसमें 2 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेन ट्रेनर प्रोग्राम के विस्तृत चर्चा हुई इसमें श्री गिरिडीह के प्रतिनिधि के रूप में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन गिरिडीह चैप्टर के अध्यक्ष श्री सपन बनर्जी एवं कोषाध्यक्ष श्री अमित स्वर्णकार उपस्थित हुए ।और गिरिडीह से भी इस प्रोग्राम मैं ज्यादा से ज्यादा शारीरिक शिक्षक एवं खिलाड़ी भाग ले । इसमें गिरिडीह के अध्यक्ष श्री सपन बनर्जी ने कहा कि यह प्रोग्राम 10 दिन चलने वाला है जिसमें पूरे देश भर के खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे तथा इस ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शारीरिक और खेल संबंधित बारीकियों को विशिष्ट प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाएगा जिसमें इस ट्रेनिंग के समापन के बाद भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा इसलिए जिला अध्यक्ष ने जिला के खिलाड़ियों एवं शारीरिक शिक्षकों से आग्रह किया कि वह भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस ट्रेनिंग का लाभ उठाएं तथा इससे मिलने वाले सर्टिफिकेट पूरे भारतवर्ष में मान्य होगा और वैसे नए नए खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षक इसका काफी लाभ अपने भविष्य में ले सकेंगे ।

डिंपल की रिपोर्ट

Related Post