Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रकाश की रोशनी से जगमगाया आदर्श ग्राम गोविंदपुर की गलियां video 👇

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर गांव शहीद ग्राम जिसे आदर्श गांव की उपाधि मिली है। आदर्श ग्राम सरकारी सुविधाओं से लैस रहने के बावजूद भी शहीद गांव पिछले 3 महीनों से गांव की गलियों में अंधेरा छाया था।पिछले 3 महीनों से गांव के गली मोहल्ले में लगी कई स्ट्रीट लाइट खराब व बंद पड़ी थी। ग्रामीणों के द्वारा जब को समाजसेवी सोमनाथ सोरेन को इस समस्या से अवगत कराया गया ।तब उनके संज्ञान में [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7F3ZG_v9BKA[/embedyt]आने के बाद ही उन्होंने संवेदक एवं पदाधिकारियों के साथ संपर्क किया।और मात्र 2 दिन के अंदर गांव की खराब पड़ी लाइटें बदलवा दी गई। गांव के हर गली में लगे खंबे जहां स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी वहां लाइट लगवा दिया गया। वहीं सोमनाथ सोरेन  कहते हैं कि जब सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई है फिर गांव के ग्रामीण इससे वंचित क्यों रहें।

 

बता दें कि समाजसेवी सोमनाथ सोरेन इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का मुआयना कर रहें है।खास कर सरकारी सुविधा से वंचित गांवों का मुआयना कर रहे हैं और गांव के ग्रामीणों को वह सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं जिनकी ग्रामीणों को जरूरत है।

 

*झारखंड सरायकेला राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post