Thu. Sep 19th, 2024

प.सिहभूम के कराईकेला से एक नक्सली गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराईकेला पुलिस ने एक पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार करके चाईबासा जेल भेज दिया.जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य मझीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा आहार बांध में लेवी लेने के लिए आने वाला है और ठेकेदारों को बुलाया है.

जिसके बाद पुलिस ने आहार बांध में सादे लिबास में सर्च अभियान चला कर चिंगीदा गांव निवासी मझिला बोदरा उर्फ टुनि बोदरा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कांड में प्रयोग किया गया मोबाईल और सिम जप्त कर लिया गया.उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.उसने बताया कि पूर्व में भी आहार बांध से लेवी लेकर मोदी एवं अजय पूर्ती को दिया है.वह पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी एवं सबजोनल कमांडर अजय पूर्ती के लिए काम करता है.पुलिस ने पूछताछ के बाद मझीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा को चाईबासा जेल भेज दिया.सर्च अभियान दल में कराईकेला थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार आजाद, रंजीत कुमार,सुविन्द्र राम,बबलू लकड़ा,सिरु हेम्ब्रम एवं कराईकला थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related Post