Mon. Oct 14th, 2024

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB ने रेड की, घर से ड्रग्स मिलने के बाद भेजा समन

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर पर आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड की. सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान करिश्मा के घर से ड्रग्स की कंजम्पशन क्वांटिटी बरामद हुई. करिश्मा को एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन वो अनट्रेसेबल हैं.

एनसीबी के सूत्रों की मानें तो एफआईआऱ 16/20 के रिया चक्रवर्ती के केस में कई ड्रग्स पैडलर्स की जांच में करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया था जिसके आधार पर आज एनसीबी ने उनके घर रेड की थी. इस दौरान एफआईआर 16/20 के केस में गिरफ्तार किए गए पैडलर्स की पूछताछ में और टेक्निकल डाटा के आधार पर एनसीबी को पता चला कि करिश्मा प्रकाश इन ड्रग्स पैडलर्स के रेगुलर टच में थीं.

फिलहाल करिश्मा प्रकाश की कोई ख़बर नहीं है.

गौरतलब है कि एफआईआर 15/20 बॉलीवुड ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी ने पूछताछ की थी. दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश का ज्वाइंट इंटेरोगेशन भी किया गया था.

इसके अलावा आज एनसीबी ने 16/20 रिया चक्रवर्ती केस में मुंबई के बांद्रा इलाके से एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सप्लायर के पास से चरस, कोकीन और गांजे की कॉमर्शियल क्वांटिटी बरामद की गई है. पकड़ा गया ड्रग्स सप्लायर, पहले पकड़े गए साउथ अफ़्रीकन ड्रग्स सप्लायर अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) से संपर्क में था.

एनसीबी में दर्ज दो एफआईआर चर्चा का विषय रहे हैं. एफआईआर नंबर 15/20 वो एफआईआर है जो सुशांत सिंह राजपूत केस की प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जांच के दौरान ड्रग्स चैट सामने आए थे जिसे ईडी ने एनसीबी को दे दिया था. अब तक इस केस में दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नामों से पूछताछ हुई है. इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि एफआईआर नंबर 16/20 मुंबई के कुछ पैडलर्स को गिरफ्तार कर दर्ज किया गया था जिसमें रिया चक्रवर्ती सहित 24 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Related Post