Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

स्मिता चाइल्ड केअर एंड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दुर्गा पूजा के बहुत ही शुभ मुहूर्त में video 👇

गिरिडीह

रविवार को गांडेय विधायक माननीय डॉ सरफ़राज़ अहमद एवं गिरिडीह विधायक माननीय सुदीव्य कुमार सोनू जी के उपस्थिति में गिरिडीह शहर के जाने माने अनुभवी डॉक्टर विप्लव शास्त्री जी न बोड़ो स्थित स्मिता चाइल्ड केअर एंड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दुर्गा पूजा के बहुत ही शुभ मुहूर्त में किया।विधायक जी उदघाटन समारोह में डॉ विप्लव शास्त्री के कार्यों और अनुभव को देखते हुए यह शुभ कार्य जनता के हित मे बहुत अच्छी उपलब्धि बताई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CZtcSLeIDWw[/embedyt]

एम. बी. बी. एस. व डी.सी. एच . की डिग्री लेकर और अपने किये गए कार्य का अनुभव समाज के हित में करने की बात कही।अपने कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हमारे यहाँ बच्चों को सभी तरह का टीका दिया जाता है।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विप्लव शास्त्री जी ने कहा कि गिरिडीह शहर से मेरा लगाव बहुत पुराना है और मैं यहाँ की जनता का हित चाहता हूं इसलिए मैं अपना कार्य यही के लोगों के समर्पित करूँगा।

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post