Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

Rajnagar:युवक संघ दुर्गा पूजा समिति बड़ा सिजुलता में आज हुई महाष्टमी पूजा viedo

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता गांव में युवक संघ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गापूजा का आयोजन इस वर्ष सादगी से हुई।वहीं आज यहां महाष्टमी पूजा हुई।जहां आस पास के कई श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे।

बता दें कि यहां दुर्गापूजा में प्रत्येक वर्ष हजारों की भीड़ उमड़ती थी।किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सरकार के दिशा निर्देश पर कमेटी द्वारा पुजा स्थल में भीड़ नही लगने दिया गया ।कमेटी कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष सामग्रियां तैयार रखी थी।जैसे सेनिटाइजर, माक्स, साबुन आदि की व्यवस्था रखी गई थी।सभी श्रद्धालुओं के हाथों को सेनिटीज कर के ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा था।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eHSSoIO240k[/embedyt]

बता दें कि प्रत्येक वर्ष यहाँ कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते थे।किंतु इस वर्ष कोई कार्यक्रम की योजना नही है।केवल पुजा के बाद दशमी के दिन माँ की प्रतिमा का विषर्जन कर दिया जाएगा।

वहीं कमेटी के अध्यक्ष नींबू महाकुड़ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पूजा का आयोजन किया गया है वहीं पूजा में भारी ना लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया है।वहीं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष नीबू प्रधान, सचिव अनिल बारिक, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बारिक,उपाध्यक्ष उसाकर महाकुड़, सह सचिव सचिंद्र महाकुड़, वरिष्ठ सदस्य कलाकार महाकुड़,रंजीत महाकुड़, निरोध महाकुड़,जुलू महाकुड़,बद्रीनाथ महाकुड़,शांतनु महाकुड़, सुपौल महाकुड़, परेश महाकुड़ आदि का भरपूर सहयोग रहा ।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post