Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल (हेंसल)को मिली सीबीएसई 10th तक की मान्यता

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत डंगरडीहा गाँव में स्थित साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल को प्राप्त हुई सीबीएसई 10th की मान्यता ।

इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधक श्रीमती जयंती शांता ने प्रेस रिलीज कर दी।

बता दें कि श्रीमती जयंती शांता ,ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल की स्थापना डंगरडीहा गांव में की।ताकि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा और ज्ञान की मिल सके। ग्रामीण इलाके के बच्चों को भी अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई की सुविधा मिल सके।और वह भी ग्रमीण क्षेत्र की जनता की क्षमता के अनुसार कम शुल्क पर अच्छी शिक्षा गाँव के बच्चों को प्राप्त हो सके ।इन सब पहलुओं को देखते हुए इस विद्यालय की स्थापना चार वर्ष पूर्व हेंसल में हुई।जिसके बाद डंगरडीहा में स्थानांतरण हुआ जो 2 वर्षों से डांगरडीहा में स्कूल स्वचालित है ।जो आज पूरे सरायकेला जिले का सबसे बेहतरीन अंग्रेजी शैली में शिक्षा प्रदान करने वाला विद्यालय के नाम से जाना जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे विद्यालय होने से गाँव के बच्चों का विकास के उद्देश्य से इस स्कूल की स्थापना की गई।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yHbKtgn05Dg[/embedyt]

वहीं गुरुवार को स्कूल प्रबंधक श्रीमती जयन्ती शांता ने प्रेश कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले इस स्कूल में 8वीं तक कि मान्यता प्राप्त थी।किन्तु अब 10th तक की मान्यता प्राप्त हो चुकी है।और इस विद्यालय में नौवीं और दसवीं कक्षा की भी पढ़ाई होगी। वही स्कूल प्रबंधन ने 11th और 12th की भी शिक्षा इसी विद्यालय से पूरी हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा 11th और 12th तक की पढ़ाई इसी विद्यालय में हो इसके लिए भी मान्यता प्राप्त का प्रयास जारी है।वहीं उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में पढ़ाई के लिए नही जाना पड़ेगा।शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अब ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी और सुविधा जनक शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की जनता और छात्रों के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र की जनता का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इन 4 वर्षों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में स्कूल का काफी सहयोग किया है और आशा करती हूं कि आगे भी अभिभावक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला कराएंगे।

विकसित देश के के लिए अच्छा समाज और अच्छी शिक्षा काफी महत्व रखती है

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post